
Banda : हार्पर क्लब में बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन, जिला जज ने विजेताओं को दी शील्ड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के हार्पर क्लब में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में जिला जज बब्बू सारंग मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता एवं उपविजेताओं को ट्रॉफी दीं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मो अर्श को भी जिला जज ने विशेष रूप से सम्मानित किया।
स्व. विनोद यादव की स्मृति में आयोजन, विजेता-उप विजेताओं का सम्मान
बताते चलें कि यह आयोजन स्वर्गीय विनोद यादव की स्मृति में किया गया। आयोजक विप्रांश यादव ने सभी को धन्यवाद दिया। समारोह में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे, विप्रांश यादव, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, मनोज पुरवार, मनीष श्रीवास्तव, अरुण अवस्थी, वासिफ जमा, विजय ओमर, मनोज जैन, सीरजध्वज सिंह, मो. इदरीश, कमल यादव, शिखज द्विवेदी, अमित तिवारी, संजय गुप्ता, सादी जमा, रजोल मिश्रा, विजय ओमर आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : ‘पुलिस स्मृति दिवस’ : ब...