Saturday, November 22सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Harihar Temple Pilgrimage

संभल में पुलिस सर्तक, हरिहर मंदिर पदयात्रा को लेकर लगाए बैरियर-स्कूल बाजार बंद 

संभल में पुलिस सर्तक, हरिहर मंदिर पदयात्रा को लेकर लगाए बैरियर-स्कूल बाजार बंद 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बुधवार को संभल में आज हरिहर मंदिर पदयात्रा है। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने कैला देवी मंदिर तक अलग-अलग कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है ताकि ज्यादा भीड़ मंदिर पर एकत्रित न हो। भारी भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूले बताया जा रहा है कि भक्तों द्वारा इसकी सूचना कैला देवी महंत को दी गई। कैलादेवी महंत ऋषिराज गिरी ने पुलिस से कहा कि आप भक्तों को मंदिर आने से नहीं रोक सकते। उधर, मंदिर में सैकड़ों साधु संत और भक्त इकट्ठा हुए हैं। वाहन तथा हरिहर के ध्वजों के साथ तैयारी हो रही है। कुछ देर में हरिहर पदयात्रा निकलेगी। भीड़ को लेकर प्रशासन की बैचेनी बढ़ी हुई है। ये भी पढ़ें: अयोध्या: 25 नवंबर भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर-आज पहुंचेंगे सीएम योगी https://samarneetinews.com/ayodhya-ramtemple-to-remain-closed-for-devotees-on-november-25/ https://samar...