Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Hamirpur Lok Sabha Seat

UP : बांदा में सपा की कृष्णा पटेल 8,213 वोटों से आगे, हमीरपुर में पुष्पेंद्र 16,190 हजार से बढ़त में..

UP : बांदा में सपा की कृष्णा पटेल 8,213 वोटों से आगे, हमीरपुर में पुष्पेंद्र 16,190 हजार से बढ़त में..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा-48 और हमीरपुर-47 लोकसभा सीटों पर नजर डालें तो दोपहर 1.21 बजे तक सपा की कृष्णा पटेल 8,213 हजार वोटों से भाजपा के आरके पटेल से आगे हैं। वहीं दूसरी ओर हमीरपुर-47 लोकसभा सीटों पर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 16,190 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में बांदा में भाजपा खेमे में निराशा नजर आ रही है। बांदा में भाजपाइयों के मुंह लटके, हमीरपुर में खिले वहीं दूसरी ओर हमीरपुर में भाजपाइयों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि, अभी काउंटिंग जारी है। स्थिति स्पष्ट होने पर थोड़ा समय लगेगा। वहीं अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी लगातार हजारों वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि रायबरेली से राहुल गांधी कई हजार वोटों से आगे हैं। यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं। ये भी पढ़ें : मतगणना-2024 : शुरुआती रुझानों में NDA आगे, स्मृति हजारों से पीछे-डिंपल आगे, ब...
Loksabha2024 : बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने प्रत्याशी की जीत के लिए झोंकी ताकत

Loksabha2024 : बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने प्रत्याशी की जीत के लिए झोंकी ताकत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बांदा-हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र में सक्रिय मंत्री ने गुरुवार को तिंदवारी, सिंधनकला, पैलानी डेरा समेत कई जगहों पर संगठनात्मक बैठकें लीं। मंत्री श्री निषाद ने बातचीत में बताया कि उन्होंने बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों, मंडल पाधिकारियों के साथ पन्ना प्रमुखों की भी बैठकें लीं। बांदा-हमीरपुर लोकसभा सीट साथ ही संकल्प दिलाया कि सभी अपने-अपने बूथों पर दो गुना मतों से प्रत्याशी को जीत दिलाएं। जलशक्ति मंत्री ने नुक्कड़ सभाएं भी कीं। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को मोदी और योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कि सबका साथ और सबका विकास मोदी सरकार में भी संभव है। https://samarneetinews.com/jhulelal-jayanti-celebrated-with-great-pomp-in-banda/ ये भी पढ़ें : लो...