
UP : दौड़ती कार में अय्याशी… हादसे में अर्धनग्न महिला और दो युवक नशे में धुत्त मिले
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में देर रात कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो युवक और एक महिला अर्द्धनग्न हालत में नशे में धुत्त मिले। कार में महिला के बच्चे भी थे। पुलिस को कार से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस ने महिला और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला नशे में थी इसलिए पूछताछ नहीं की जा सकी।
हिरासत में दोनों युवक, कार में थे बच्चे भी
होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार जाजमऊ के जेके चौराहे के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। मदद के लिए लोग दौड़कर वहां पहुंचे। मगर कार
ये भी पढ़ें : UP : कार में बीजेपी नेता का रोमांस : पत्नी ने चप्पलों से धुना-थप्पड़ बजाए, वीडियो वायरल
के भीतर का नजारा देख सभी चौंक गए। कार में एक निर...