Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: halate and cardiology

कानपुरः हार्टअटैक-ब्रेन स्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, 32 मरीज हुए भर्ती

कानपुरः हार्टअटैक-ब्रेन स्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, 32 मरीज हुए भर्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः बीते कुछ दिनों से शीतलहर के बीच गिरता तापमान जानलेवा हो चला है। बढ़ती ठंड में बीते रविवार की रात कानपुर शहर में हैलट और कार्डियोलॅाजी में कुल 85 मरीज इमरजेंसी में लाए गए। इससे वहां अच्छा खासा अफरा-तफरी वाला माहौल रहा। इनमें ज्यादातर मरीज हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक रहे। दोनों अस्पतालों में रविवार रात 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह करीब 8 बजे तक 85 मरीजों को लाया गया। इनमें से 6 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 32 मरीजों को भर्ती किया गया है। फिलहाल दोनों अस्पतालों की इमरजेंसी फुल बताई जा रही है। इन लोगों की हुई मौतें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक से सोमवार को मरने वालों में संतराम कुशवाहा(75) बिल्हौर, नीलम कुमारी (48) निवासी कन्नौज, मनोज कुमार (55) निवासी गुरसहायगंज, नवाजिस अली निवासी बेकनगंज (55) और प्रवेश कुमार (48) निवासी लालबंगला तथा सुनीता कुलकर्णी (44) निवासी किदवईनगर (का...