Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Gymtrainer killed businessman’s wife and buried her deadbody in DM residence complex

कानपुर : जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर आफिसर्स कंपाउंड में गाढ़ा शव

कानपुर : जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर आफिसर्स कंपाउंड में गाढ़ा शव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से 4 महीने पहले लापता हुई कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्या महिला के ही जिम ट्रेनर ने की है। हत्या के बाद इस दरिंदे ने महिला के शव को वीआईपी रोड पर डीएम कंपाउंड से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर में ले जाकर गाढ़ दिया। जो कि बेहद सुरक्षित इलाका माना जाता है। यही वजह रही कि पुलिस भी इस हत्यारोपी के कबूलनामे से हैरान रह गई। देर रात लगभग 12 बजे निकाला गया शव बीती देर रात करीब 12 बजे शव को कंकाल के रूप में बरामद किया गया। मृतका की पहचान उसके पति ने कपड़ों और बालों से की है। 24 जून को घर से निकलीं एकता, फिर नहीं लौटीं जानकारी के अनुसार कानपुर के सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। बीती 24 जून को उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजा...