
Guru Purnima : बांदा में खेल जगत से कला तक दिखी गुरु पूर्णिमा की परंपरा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में खेल जगत से लेकर कला तक हर जगह गुरु पूर्णिमा की परंपरा दिखाई दी। शिष्यों ने अपने गुरुओं को सम्मान देकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं गुरुओं ने भी अपने शिष्यों को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया। बांदा के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक वासिफ जमा खां का ईदगाह के पास स्थित आवास पर शिष्यों ने माला पहनाकर सम्मान किया।
वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी वासिफ जमां का माला पहनाकर सम्मान
उन्हें मीठा खिलाया और आशीर्वाद लिया। वासिफ भाई ने भी अपने शिष्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खुशहाली का आशीर्वाद दिया।
स्टेडियम में कोच शिव प्रताप सिंह को खिलाड़ियों ने पहनाई माला
वहीं दूसरी तरफ बांदा खेल स्टेडियम में क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह का आज उनके शिष्यों ने पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव से सम्मान किया। माला पहनाकर और तिलक लगाकर सम्मानित किया। केक भी काटा। प्रशिक्षक शिव ...