Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: GST raid on gutkha trader’s warehouse in Banda

बांदा में GST छापा, गुटखा व्यापारी के गोदाम पर कई घंटे जांच-गोदामों पर ताले

बांदा में GST छापा, गुटखा व्यापारी के गोदाम पर कई घंटे जांच-गोदामों पर ताले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जीएसटी की टीम ने शहर के गुटखा कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा। घंटों स्टाक और बिल का मिलान किया। पूरे कागज न मिलने पर फिलहाल गोदामों पर ताले लगा दिए गए हैं। कागजों के मिलान के बाद ही खोला जाएगा। यह छापेमारी शहर के नजरबाग इलाके में हुई। छापा एसनके गुटका के सुपर स्टाकिस्ट मयंक ट्रेडर्स फर्म पर पड़ा। रविवार के दिन छापेमारी से सभी चौंक गए। प्रयागराज की टीम ने की छापेमारी दरअसल, यह छापा प्रयागराज से आई केंद्रीय टीम ने अचानक मारा। सूत्र बताते हैं कि टीम को टैक्स चोरी की गोपनीय शिकायत मिली थी। चार गोदामों में भरे माल का बिल से मिलान किया गया। बताया जा रहा है कि फर्म के मालिक मयंक अग्रवाल की ओर से पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जीएसटी टीम का कहना है कि मौके पर ही ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसा- दर्दनाक: इकलौते बेटे समेत सड़क हादसों में दो लोगों की मौत...