Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: groom-to-be had gone to Banda to get his beard trimmed-Car hit bike-three people injured

Breaking News: दाढ़ी बनवाने गया था होने वाला दूल्हा-कार ने मारी बाइक में टक्कर-तीन घायल

Breaking News: दाढ़ी बनवाने गया था होने वाला दूल्हा-कार ने मारी बाइक में टक्कर-तीन घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक होने वाला दूल्हा भी शामिल है। हादसे के बाद कार आनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि, कार चालक और अन्य लोग वहां से फरार हो गए। उधर, तीनों घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक पर थे दूल्हा और उसके दोस्त जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव के रहने वाले अनिल (25) की मंगलवार को शादी है। बारात बबेरू को फुफुदी गांव जानी थी। अनिल अपने रिश्तेदार जारी गांव के सरोज (35) पुत्र रामपाल, मोनू वर्मा (28) निवासी बीरा पिस्टा (पन्ना-एमपी) के साथ तिंदवारी किसी काम से आए थे। कार पलटने के बाद उतर भागे सवार तीनों वहां से वापस गांव लौट रहे थे। बताते हैं कि पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार...