Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Groom of 75 year old man in Banda

दिलचस्प : यूपी में 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बैंड-बाजे के बीच अचानक एक काॅल से बारातियों में छा गई मायूसी,..

दिलचस्प : यूपी में 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बैंड-बाजे के बीच अचानक एक काॅल से बारातियों में छा गई मायूसी,..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बांदा जिले में एक बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया है। 75 साल के एक बुजुर्ग ने शादी कर दूसरी जिंदगी शुरू करने की ठानी। वह बुजुर्ग दूल्हा बना और धूमधाम से गाजे-बाजे से बारात घर से निकली भी। लेकिन तभी होने वाली दुल्हन की एक काॅल आई और सभी बाराती मायूस हो गए। खुशियों के बीच मायूसी ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बारात को जाने से रोक दिया गया। इस रौचक मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फोटो वायरल हो रही है। सभी परंपराओं और रीति-रिवाज का खुशी-खुशी निर्वहन जानकारी के अनुसार यह अजीबो-गरीब मामला बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र के रिसौरा का है। वहां रहने वाले बुजुर्ग की रविवार शाम गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी हुई। परिवार के लोग भी राजी थे। परंपराओं का पूरा निर्वहन हुआ। महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए। सभी रीति-रिवाज https://samarneetinews.com/60-year...