Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Grandmother vinod devi and granddaughter Tusti from UP also died in Kedarnath helicopter accident

दुखद: केदारनाथ हेलीकाॅप्टर क्रैश में बिजनौर-नगीना की रहने वाली नानी-नातिन की भी गई जान

दुखद: केदारनाथ हेलीकाॅप्टर क्रैश में बिजनौर-नगीना की रहने वाली नानी-नातिन की भी गई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तराखंड केदारनाथ में आज रविवार सुबह हेलीकाॅप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई। इनमें बिजनौर के नगीना की रहने वाली श्रीमति विनोद देवी और उनकी नातिन तुष्टि की भी जान चली गई। घटना से पूरा परिवार ही नहीं, आसपास के लोग भी बेहद दुखी हैं। बिजनौर के नगीना का रहने वाला परिवार बताते हैं कि हेलीकाॅप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था। इसी बीच गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, बिजनौर के नगीना के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह अपनी पत्नी श्री मति विनोद देवी (66), नातिन तुष्टी (19), पोता ईशान, नाती गौरांश के साथ केदाननाथ दर्शन के लिए गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, घरों में पसरा मातम वहां से श्री सिंह जब परिवार के साथ लौट रहे थे, तभी ज्यादा यात...