Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Government will put UPI stickers behind seats in roadways buses

UP: रोडवेज बसों में सीटों के पीछे UPI स्टिकर लगाएगी सरकार..यात्रियों को यह फायदा..

UP: रोडवेज बसों में सीटों के पीछे UPI स्टिकर लगाएगी सरकार..यात्रियों को यह फायदा..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनति न्यूज, लखनऊ: रोडवेज बसों के यात्रियों के लिए एक सकून भरी खबर है। बस यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए फुटकर के लिए कंडक्टर से झिकझिक नहीं करनी पड़ेगी। यात्री आसानी से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे। सरकार यात्रियों के सीटों के पीछे यूपीआई स्टिकर लगाने जा रही है। इसके माध्यम से डिजिटल पेमेंट करते ही कंडक्टर की ईटीएम यानी इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन में पेमेंट का मैसेज पहुंच जाएगा। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा.. बस ड्राइवरों, कंडक्टरों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम से आज परमिशन मिल गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि यात्रियों को निगम बसों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों की सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाने की तैयारी चल रही है। इसका उद्देश्य यात्रियों की समस्या को दूर करना और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए बड़ी खुशख...