
जज्बा! कानपुर पहुंचीं एवरेस्टर निशा, साइकिल से जा रहीं भारत से लंदन
वंदना श्रीवास्तव, कानपुर : एवरेस्टर निशा कुमारी आज गुजरात के बड़ौदरा से साइकिल से कानपुर पहुंचीं। दरअसल, एवरेस्टर निशा इंडिया के गुजरात के बड़ौदरा से लंदन जाने के लिए निकली हैं। निशा 15,000 किलोमीटर की यह दूरी साइकिल से पूरी करने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर निकली हैं निशा
आज वह साईकिल से कानपुर पहुंचीं। यहां कानपुर प्लॉगर्स के साथ अटल घाट पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर डॉ संजीवनी शर्मा, अनूप द्विवेदी, अभिषेक, अनुग्रह, राघवेंद्र आदि लोगों के साथ कानपुर की साईकिल टीम मौजूद रही। इसके बाद आज सुबह ही वह करीब 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। कानपुर के राहुल, वेदांत और शिवम ने 100 किलोमीटर उनके साथ साइकिल चलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
ये भी पढ़ें : …हर सांस ये कहती है, हम हैं तो खुदा भी है Special on Akbar Allahabadi’s birthday
...