Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Glass of Antyodaya Express broken

यूपी में अंत्योदय एक्स. ट्रेन के शीशे तोड़े, गेट न खुलने पर भड़के यात्रियों का उपद्रव

यूपी में अंत्योदय एक्स. ट्रेन के शीशे तोड़े, गेट न खुलने पर भड़के यात्रियों का उपद्रव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
https://www.youtube.com/watch?v=pqhFjY3vcow समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिहार के छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जननायक एक्सप्रेस का गेट न खुलने पर यात्रियों ने शीशे तोड़ दिए। उग्र हुए यात्रियों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रेन के शीशे और खिड़की तोड़ डाली। रेलवे कंट्रोल रूम को जब इसकी जानकारी हुई तो ट्रेन के झांसी पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हो गई हैं। उपद्रवी यात्रियों की तलाश की गई। मनकापुर रेलवे स्टेशन की घटना हालांकि, उपद्रवी नहीं मिले। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पूरी घटना मनकापुर रेलवे स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय जनसाधारण एक्सप्रेस रात करीब साढ़े 11 बजे वहां पहुंची। ट्रेन के इंतजार में सैकड़ों यात्री स्टेशन पर थे। कोच पहले से ही फुल थे। उपद्रव पर उतरे कुछ यात्री, तलाश अंदर भरे यात्रियों ने कोच क...