यूपी : जीजा के बाइक रोकते ही पुल से कूदी रोशनी, मौके पर ही मौत
समरनीति न्यूज, बांदा : जीजा के साथ बाइक से घर लौट रही युवती ने केन नदी पुल पर पहुंचकर अचानक चक्कर आने की बात कहते हुए बाइक रोकने को कहा। जीजा ने बाइक रोकी और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी। घटना से स्तब्ध जीजा बाइक लेकर नीचे नदी पर पहुंचा। तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। जीजा ने अपनी ससुराल वालों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छानबीन शुरू कर दी है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।
बड़ी बहन की बेटियों की शादी से लौट रही थी युवती
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के भैसमरी गांव के रहने वाले मन्ना खान की बेटी रोशनी खान (23) अपनी बड़ी बहन शरीफन की ससुराल कमासिन (बांदा) गई थीं। वहां उनकी बहन की दो बेटी सोनम और निशा की शादी थी। बताते हैं कि शादी कार्यक्रम
https://samarneetinews.com/newborn-baby-foun...
