Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Girl going with brother-in-law dies in an accident in Banda

बांदा से जीजा संग घर लौट रही नीतू की हादसे में गई जान

बांदा से जीजा संग घर लौट रही नीतू की हादसे में गई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अपनी बीमार बहन को अस्पताल में देखकर घर लौट रही 16 साल की युवती नीतू की हादसे में जान चली गई। युवती अपने जीजा के साथ बाइक से बांदा लौटकर घर जा रही थी। रास्ते में ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बांदा अस्पताल से बहन को देखकर लौट रही थी घर जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के नाहरपुरवा के रहने वाले राममूरत की बेटी नीतू (16) अपनी बड़ी बहन जुगनू को देखने बांदा आई थी। बांदा शहर के अलीगंज में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में उनकी बहन का इलाज चल रहा है। बाद में उनका जीजा सुजीत https://samarneetinews.com/banda-police-encounter-and-catch-three-miscreants-who-shot-contractor/ छोड़ने घर जा रहा था। बताते हैं कि रास्ते में बाइक खराब हो गई। ओरन के पास बाइक को किनारे खड़ी करके जीजा और साली साधन तला...