Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: girl commits suicide

UP : बांदा में शादी टूटी-पड़ोसी ने दिए ताने, आहत ज्योति ने दी जान, पिता के ये आरोप..

UP : बांदा में शादी टूटी-पड़ोसी ने दिए ताने, आहत ज्योति ने दी जान, पिता के ये आरोप..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : तय शादी टूटने से आहत 22 साल की ज्योति ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजाया है। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने संबंधियों को बरगलाकर रिश्ता तुड़वाया है। लड़के पक्ष को झूठ बोलकर भड़का दिया है। रिश्ता टूटने के बाद ताने मारे। इससे आहट होकर आखिरकार लड़की ने मौत को गले लगा लिया। पड़ोसी पर रिश्ता तुड़वाने का आरोप जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दतौरा के रहने वाले शिवपूजन वर्मा ने पुलिस को शिकायतीपत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी 22 साल की बेटी ज्योति बीए फाइनल की छात्रा थी। 29 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में उसकी शादी तय थी। एक पड़ोसी ने लड़के पक्ष को https://samarneetinews.com/girl-student-committed-suicide-by-hanging-herself-in-banda/ ब...