Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Girl and two young men committed suicide in Banda after being seen with her boyfriend

प्रेमी के साथ दिखी युवती, भाई के डाटने पर दी जान-दो युवकों ने भी की सुसाइड 

प्रेमी के साथ दिखी युवती, भाई के डाटने पर दी जान-दो युवकों ने भी की सुसाइड 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: प्रेमी के साथ घूम रही युवती को भाई ने देखा तो डाट दिया। युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने भाई की डाट के बाद फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के भाई ने यह बात बताई। मवई और मर्दननाका में घटना इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई गांव के रहने वाले अभिषेक (20) पुत्र श्याम ने नवाब टैंक स्थित पार्क के पास जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसके दोस्त पवन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें: बांदा में महिला से दरिंदगी-घर के बाहर से उठा ले गया दरिंदा-पुलिस ने किया गिरफ्तार मृतक के चाचा मलखान का कहना है कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना का कारण उन्होंने अज्ञात बताया। एक अन्य घटना में शहर के डीएबी कालेज मर्दननाका का रहने वाला हरिओम (23)...