Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: girl and four students found in obscene condition in flat

UP : फ्लैट में दिल्ली से बुलाई गई युवती संग 4 छात्रों के अलावा पुलिसकर्मी भी निकला, SSP ने बैठाई जांच

UP : फ्लैट में दिल्ली से बुलाई गई युवती संग 4 छात्रों के अलावा पुलिसकर्मी भी निकला, SSP ने बैठाई जांच

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित सोयायटी के फ्लैट में किराय पर रहने वाले छात्रों ने दिल्ली से एक युवती को बुलाया था। काफी दिन तक छात्र फ्लैट से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों को आशंका हुई। इसके बाद हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट से चार छात्रों के साथ एक युवती को बाहर निकलवाया। बताते हैं कि 4 छात्रों के अलावा 5वां एक सिपाही भी उसी फ्लैट से निकला। उसकी पुलिस लिखी कार सोसायटी परिसर में खड़ी थी। यह है पूरा मामला कार के भीतर उसकी वर्दी टंगी थी। अब उच्चाधिकारियों ने मामले में जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित एक कालेज से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों ने किराय पर पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में फ्लैट ले रखा है। ये भी पढ़ें : पुलिस का छापा, 4 विदेशी लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार-गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट.. छात्र करीब ब...