
अखिलेश यादव ने कहा- करणी नहीं, योगी सेना ने किया सपा सांसद के घर हमला-फंडिंग सरकार ने की
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर आगरा पहुंचे। वहां सांसद से मुलाकात के साथ ही परिजनों से भी भेंट की। उन्हें पूरी तरह साथ होने का भरोसा दिलाया। अखिलेश यादव ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा सांसद सुमन के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ। यह पूरी योजना बनाकर साजिश के तहत किया गया। कहा कि हमला करने वाली करणी सेना नहीं, बल्कि योगी सेना थी। कहा कि हमले की फंडिंग यूपी सरकार ने की थी।
कहा, पीडीए को डराने के लिए ऐसा हमला कराया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हमले कराकर प्रदेश सरकार पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को डराना चाहती है। सपा सांसद के संजय प्लेस स्थित आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोई प्रदर्शन करने नहीं आए हैं। न ही कोई ताकत दिखाने आए हैं। कहा कि अपने पार्टी नेता के घर आए हैं।
'निषाद वीरांगना...