Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Friendship on Instagram-Filter betrayed-52 year old Rani killed by 25 year old lover in Mainpuri

Mainpuri: इंस्टा पर दोस्ती-फिल्टर का धोखा-52 की रानी की 25 के प्रेमी ने ली जान

Mainpuri: इंस्टा पर दोस्ती-फिल्टर का धोखा-52 की रानी की 25 के प्रेमी ने ली जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में बीती 11 अगस्त को मिले शव का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, यह शव फर्रुखाबाद के जिठौली गांव की 52 साल की रानी का था। रानी हत्या उसी के आधी उम्र के प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंट कर की थी। पुलिस ने वजह से खुलासा करते हुए आधी उम्र के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच फिल्टर फोटोज भी इस घटनाक्रम का कारण बनीं। ऐसे हुई दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती जानकारी के अनुसार, मैनपुरी एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि 11 अगस्त सुबह खरपरी रजबहा के पास महिला का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान रानी के रूप में हुई। छानबीन में पुलिस ने थाना एलाऊ के किशोरपुर गांव के अरुण राजपूत (25) को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ में युवक ने महिला की हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि महिला फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की रानी देवी (52) ह...