Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Friendly cricket match between administration and judiciary in Banda-This team won by 8 wickets

बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..

बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रशासन और न्यायपालिका के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। यह आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया। डीआईजी राजेश एस ने भी मैच खेला। पूरे मैच की अध्यक्षता जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने की। व्यवस्था संचालन जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया। दोनों ने टीमों ने लगाया जीत के लिए पूरा जोर DIG से लेकर जिला जज तक मैदान में उतरे मैच में न्यायपालिका टीम का नेतृत्व (कप्तान) जज मुकेश कुमार सिंह ने किया। अपर जिला जज विकास श्रीवास्तव, जज श्रीपाल सिंह, जज श्रीमती अर्पिता सिंह, जज (रेलवे) दिव्याकांत सिंह राठौर, जज शिव शक्ति हर्षवर्धन, जज पवन सिंह तोमर सहित अन्य ने भाग लिया। ज्यूडीशियल-11 ने 8 विकेट से मैच जीता वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक टीम का नेतृत्व डीआईजी बांदा राजेश एस. ने किया। टीम में एसपी पल...