Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: fraud of millions

बांदा में फिल्मी स्टाइल में लाखों का गोलमाल, बस एक गलती से पकड़ा गया शातिर ट्रक मालिक

बांदा में फिल्मी स्टाइल में लाखों का गोलमाल, बस एक गलती से पकड़ा गया शातिर ट्रक मालिक

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच के साथ ही सर्विलांस टीम ने ट्रक में फर्जी नंबर लगाकर मंडी समिति से माल लोड कराने और उसे औने-पौने दामों में बेचने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक के पास से माल बेचने का डेढ़ लाख रुपया भी बरामद हुआ है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मंडी समिति से माल रोड कराते हुए आगरा डिलीवरी करने के लिए जा रहे चालक की नियत बदल गई और उसने धोखाधड़ी कर दी। बताया जाता है कि नवीन मंडी स्थल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने 05 जून को 330 बोरी लाही कीमत करीब 11,99,011 शमशाबाद, आगरा भेजने के लिए ट्रक पर लोड कराई थी। छिपने के लिए ट्रक को करा दिया दूसरे रंग से पेंट, नंबर प्लेट भी थी नकली   ट्रक ड्राइवर ने माल संबंधित स्थान पर न पहुंचाकर धोखाधड़ी करते हुए गायब कर दिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने मामले ...