Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Fraud case filed against 3 including bankmanager in Banda

Banda : बांदा में बैंक मैनेजर समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, जांच शुरू

Banda : बांदा में बैंक मैनेजर समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, जांच शुरू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बैंक मैनेजर समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। एसओ जसपुरा मोनी निषाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना जसपुरा क्षेत्र में कस्बे के रहने वाले अधिवक्ता विचित्रवीर सिंह ने रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि उनके पिता रामेश्वर सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त पेंशनर थे। यह है पूरा मामला उनका 5 अप्रैल 2015 को निधन हो चुका है। निधन के बाद खाते में जमा 3 लाख 48 हजार 260 रुपए मां सुमित्रा के नाम करा दिए थे। बाद में मां का भी निधन हो गया। उनकी पासबुक घर में भाई के पास थी। पासबुक ढूंढने पर मई 2024 में https://samarneetinews.com/breakingnews-horrificaccident-on-atarraroad-in-banda-two-dead-two-injured/ मिल पाई। आरोप है कि मृतक मां...