Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: four people injured

बांदा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में चार लोग घायल, सभी अस्पताल में..

बांदा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में चार लोग घायल, सभी अस्पताल में..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में टांडा नेशनल हाइवे पर दो बड़े ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे दोनों ट्रकों के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों की टक्कर से हुई तेज आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। साथ ही अस्पताल पहुंचाया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंदाघाट के पास हुआ हादसा जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के पंडरी गांव के सुरेश (44) ट्रक चलाते हैं। रविवार सुबह अपने साथी सनी (20) निवासी हलियापुर के साथ ट्रक लेकर बांदा आ रहे थे। रास्ते में बेंदाघाट के पास महोबा से गिटटी लेकर ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में https://www.youtube.com/watch?v=xvs7gWhqtKU इन दोनों के अलावा दूसरे ट्रक के चालक बृज गोपालपाल (24) तथा खलासी राममिलन (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों ट्रकों में फंस गए। हादस...