Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Four more sick with dengue in Banda

बांदा में डेंगू के डंक से 4 और बीमार, मच्छरों से रहें सावधान..

बांदा में डेंगू के डंक से 4 और बीमार, मच्छरों से रहें सावधान..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में डेंगू का खतरा बना हुआ है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। मंगलवार को जिला अस्पताल की पैथालाजी में 7 डेंगू के सैंपुल लिए गए। इनमें ओपीडी में आई कोमल (16) पुत्री राजकुमार निवासी शांतीनगर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुरसानी गांव के रमेश (24) उनकी भी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अतर्रा के बाउर बाजार की नैंसी गुप्ता (25) पुत्री रामबाबू गुप्ता, देवेंद्र (25) निवासी जरैली कोठी (बांदा) में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। सीनियर लैब टेक्नीशियन रामलखन चौरसिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 264 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। https://samarneetinews.com/st-marys-student-dies-of-dengue-in-banda-two-new-positives-found/  ...