
बांदा में बाढ़: पैलानी में पूर्व राज्यसभा सांसद ने बांटे लंच पैकेट
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पूर्व सपा सांसद विशंभर निषाद ने अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा किया। पीड़ितों की समस्याएं सुनते हुए लंच पैकेट का वितरण किया। सपा नेताओं ने तिंदवारी, जसपुरा, पैलानी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भ्रमण किया।
जसपुरा-पैलानी में दर्जनों गांवों का दौरा
सपा नेताओं ने कहा कि संकट में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। बताते चलें कि बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में पैलानी व जसपुरा में इस समय बाढ़ आई हुई है। हमीरपुर से आने वाली चंद्रावली, यमुना और केन नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं। ऐसे में कई गांवों में पानी घुस गया है।
ये भी पढ़ें: बांदा में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने किया रक्तदान
https://samarneetinews.com/sp-workers-donated-blood-on-akhilesh-yadavs-birthday-in-banda/...