
दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के बंगालीपुरवा में है घर
बताया जाता है कि शहर के बंगालीपुरवा में रहने वाले सुंदर सिंह (65) कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष थे। आज सुबह बाइक से अपने पैतृक गांव लामा जा रहे थे। इसी बीच महोखर के पास बुदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिवार के लोग उठाकर मेडिकल कालेज ले गए।
अधिवक्ताओं में शोक की लहर
वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि हादसे के बाद का...