Wednesday, September 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani was also on board Air India plane that crashed in Ahmedabad

अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे विमान में सवार 

अहमदाबाद विमान हादसा: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे विमान में सवार 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, डेस्क: गुजरात में अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ है इस विमान में कुल 242 लोग थे। इनमें एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे। बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी लंदन अपने परिवार से मिलने जा रहे थे। लंदन परिवार से मिलने जा रहे थे रुपाणी जानकारी के अनुसार, विमान ने ठीक 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी। यह विमान अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ा। उड़ान के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री पार भी नहीं कर पाया कि क्रैश हो गया। विमान में किसी यात्री के जीवित होने की बहुत ही कम संभावना जताई जा रही है। ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा प्लेन क्रैश-242 यात्री थे सवार-देखें Photos:  https://samarneetinews.com/in-ahmedabad-airindia-plane-going-to-london-crashed-242-passengers-were-on-board/...