Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: force deployed

Breaking: बांदा में वकीलों में चैंबर पर कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस फोर्स मौके पर..

Breaking: बांदा में वकीलों में चैंबर पर कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस फोर्स मौके पर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज चैंबर आवंटन को लेकर वकीलों के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। बताते हैं कि बात मारपीट तक पहुंच गई। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बार के वर्तमान और निवर्तमान बार पदाधिकारियों के बीच चैंबर पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता गोविंद त्रिपाठी को सिर में चोट लगने के बाद घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपडेट जारी है.. ये भी पढ़ें: बांदा में इंदिरानगर-कालूकुआं और स्टेशन से चोरी 7 बाइकों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार ये भी पढ़ें: ‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral https://samarneetinews.com/five-vicious-thieves-arrested-with-severn-bikes-stolen-from-indiranagar-kalukuan-in-banda/  ...