Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: folk singer Sharda Sinha passes away

Sharda Sinha : नहीं रहीं मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा

Sharda Sinha : नहीं रहीं मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : देश की सबसे मशहूर लोकगायिक शारदा सिन्हा अब नहीं रहीं। मंगलवार देर रात 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांसें लीं। उनके निधन से यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। मल्टीपल मायलोमा से थीं पीड़ित उनके बेटे अंशुमान सिन्हा का कहना है कि बिहार कोकिला मल्टीपल मायलोमा जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। यह कैंसर का एक प्रकार है। उन्हें 2017 से यह बीमारी थी। उन्होंने अपनी बीमारी को सार्वजनिक नहीं किया था। हंसते हुए अपनी आवाज देती रहीं। ये भी पढ़ें : नहीं रहीं दूरदर्शन के ‘उड़ान’ धारावाहिक की एक्ट्रेस कविता चौधरी https://samarneetinews.com/doordarshans-udaan-serial-actress-kavita-chaudhary-passes-away/  ...