
बांदा में इकलौते बेटे ने जमीन के लिए बाप की गोली मारकर ली जान, पकड़ा गया..
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में मानवीय रिश्तों के कत्ल की एक बेहद हिला देने वाली वारदात सामने आई है। जमीन एक एक छोटे से टुकड़े के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कलयुगी बेटा अपने बाप की इकलौती संतान था और उसे मां-बाप ने बड़े प्यार से पालपोष कर बढ़ा किया था। जिले में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी वहां से भाग निकला। मामले में परिवार की एक बहू की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बाद में हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पिता जमीन बेचने से किया था इंकार
बताया जाता है कि जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में बिलगांव के रहने वाले गुलाब सिंह (60) शाम के वक्त घर से कुछ दूरी पर कुएं के चबूतरे पर बैठे थे। इसी बीच उनका बेटा रामराज वहां पहुंचा और पिता से जमीन ...