Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Flag hoisting took place at BJP office in Banda-Minister and MLA were present

बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद

बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी आजादी के इस महापर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: यूपी में विधायकों-मंत्रियों का वेतन बढ़ा, सीधे 67 हजार का फायदा और मंत्री को.. https://samarneetinews.com/upsidas-scam-plots-were-allotted-to-3-entrepreneurs-secretly-without-publicnotice/ https://samarneetinews.com/in-banda-congressmen-took-out-torchlight-procession-against-sir-and-raised-slo...