Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Five people killed and six injured in major accident on Jhansi-Mirzapur highway in Chitrakoot

चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल

चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत-छह लोग घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भखरवार मोड़ की बांधी के पास रविवार को भीषण हादसा हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने टक्कर से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव देवनाथ का कहना है कि उनके चाचा संतराम रैदास (41), गांव के ही बच्चा (45), भइयन (38), रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी के शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली और शिवरतन का डेरा के दुर्गा के साथ बल्हौरा से बारात में बैंड बजाने जा रहे थे। ये लोग पिकअप से बांदा जिले के कालिंजर गांव जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग के रैपुरा के भखरवार मोड़ पर हादसा चित्रकूट में झांस...