Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Five people including father and children died in tragic accident in Hapur

यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, पिता और चार बच्चों समेत पांच की मौत से कोहराम

यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, पिता और चार बच्चों समेत पांच की मौत से कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के हापुड़ में बीती रात एक भीषण हादसे में पिता और बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 पर बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे के आसपास हुआ। बताते हैं कि गलत साइड जा रहे कैंटर ने बाइक सवार दानिश (35), उसकी बेटी मायरा (8), सुमायरा (6), दानिश का भतीजा समर (8), पड़ोसी वकील का इकलौता बेटा माहिम (12) को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी हादसे में इन पांचों लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद 4 शव मोहल्ला मजीदपुरा व माहिम का शव रफीकनगर पहुंचाए गए। शवों के पहुंचते ही मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हो गए। मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम थीं। पत्नी दूसरी स्कूटी पर थी सवार बताते हैं कि बुधवार दोपहर रफीकनगर निवासी दानिश अपनी पत्नी रेशमा, दो बेटी मायरा, सुमायरा, पड़...