
Breaking: महोबा में भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत-तीन गंभीर, CM Yogi ने शोक जताया
समरनीति न्यूज, कानपुर: बुंदेलखंड के महोबा जिले में आज सोमवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। एक कार और बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा महोबा जिले में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास हुआ। बताते हैं कि कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर इतनी तेज हुई कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।
कार सवार 3 और बाइक सवार 2 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, कार सवार कोतवाली चरखारी के बगरोन गांव से बहू की विदा कराने के लिए ननवारा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक से कार की टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों में भरतलाल (35), अजय (18) व संजीव (22) निवासी मुढ़ारी कुलपहाड़ और विनोद (27) तथा महोबा के रामपाल शामिल हैं।
तीनों को गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों क...