Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Five friends died by drowning in river in Jalaun

जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..

जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, उरई, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, जालौन : जालौन में आज एक ह्रदय विदारक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों की नदी में डूबकर मौत हो गई। सभी के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। ये सभी कोटरा के सलाघाट में पिकनिक मनाने गए थे। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा बाईपास आरटीओ ऑफिस के सामने रहने वाले प्रदीप बुंदेला का बेटा अनुभव (17) अपने दोस्त कोमेश (16), कनिष्क (16), शिवा कुशवाहा (16), बोहदपुरा का हेमंत यादव (16) सोमवार शाम बाइक-स्कूटी से कोटरा के जागेश्वरधाम स्थित सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए थे। पिकनिक मनाने गए थे सभी पांचों दोस्त बताया जा रहा है कि वहां सभी पांचों दोस्त बेतवा नदी में नहाने लगे। एक को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। फिर नदी किनारे कपड़े रखे मिलने पर आसपास के लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को जानकारी दी। https://samarneetinews.com/these-are-banda-cbse...