Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: first round

बांदा की प्रज्ञा, रश्मि और सिमरन का क्रिकेट ट्रायल के पहले राउंड में सेलेक्शन

बांदा की प्रज्ञा, रश्मि और सिमरन का क्रिकेट ट्रायल के पहले राउंड में सेलेक्शन

Breaking News, Today's Top four News, कानपुर, खेलकूद, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, कानपुरः बांदा की तीन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट ट्रायल में पहला राउंड पार कर लिया है। इन खिलाड़ियों में रश्मि गौतम, प्रज्ञा दिवेदी और सिमरन सिंह शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का टेस्ट कानपुर के कमला क्लब में हुआ। ये तीनों खिलाड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन (बांदा) की ओर से यहां हिस्सा लेने आईं थीं। यह जानकारी एसोसिएशन के वासिफ जमां ने दी। अब दूसरे राउंड में फिर होगी 300 खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत, 60 बेस्ट का होगा सेलेक्शन   श्री जमां ने बताया है कि अभी कुल 300 बालिका खिला़ड़ियों को छांटा गया है। इसके बाद दूसरे राउंड में 60 बच्चों का सेलेक्शन होगा। इनके बीच क्रिकेट मैच कराए जाएंगे। इन मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा जाएगा। ये भी पढ़ेंः बांदा में जोरदार ढंग से क्रिकेट में भिड़ीं टीमें, विजेताओं को पुरस्कार मैच संपन्न होने के बाद प्रतिभा के आधार...