बांदा : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भाजपा महामंत्री (संगठन) की मां की अंतिम यात्रा में हुए शामिल
समरनीति न्यूज, बांदा: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज बांदा पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर कृषि विश्वविद्यालय में उतरा। वहां से कार से डिप्टी सीएम श्री पाठक बांदा के महुआ गांव पहुंचे। उन्होंने तेलंगाना के भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर तिवारी की माता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डिप्टी सीएम श्री पाठक ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर शोक जताया। साथ ही अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा भी दिया। उनके साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, संतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि भी मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के लोग भी
अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बताते चलें कि डिप्टी सीएम बीती रात झांसी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत की दुखद घटना के बाद वहां पहुंचे थे। वहां हालात देखने के बाद आज हेलीकाप्टर से बांदा पहुं...
