Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: fire control

सीतापुर रोडवेज बस अड्डे पर धू-धूकर जली खड़ी बस, दो घंटे में काबू

सीतापुर रोडवेज बस अड्डे पर धू-धूकर जली खड़ी बस, दो घंटे में काबू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुर : बीती देर रात सीतापुर के रोडवेज बस अड्डे परिसर में खड़ी एक रोडवेज बस में आग लग गई। बस धू-धूकर जल उठी। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस कर्मियों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के वक्त खाली थी बस अच्छी बात यह है कि बस उस वक्त खाली थी। उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। एआरएम विमल राजन और कोतवाली प्रभारी तेज प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। एआरएम विमल राजन ने बताया है कि जिस बस में आग लगी है वह सीतापुर-लखीमपुर और गोला रोड चला करती थी। बस 2012 माडल की थी। ये भी पढ़ें : सीतापुर में क्लास रूम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार  ...