
बांदा शहर में टाल में भीषण आग से हड़कंप, घंटों प्रयास के बाद दमकल ने पाया काबू-नुकसान..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में आज तड़के साढ़े 3 बजे करीब लकड़ी की टाल में आग लग गई। अचानक लगी आग ने लकड़ियों में तेजी से फैलना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फाय ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बिजलीखेड़ा इलाके में तड़के सुबह घटना
दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजलीखेड़ा मोहल्ले की है। फायर विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार दमकल की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे।
अतर्रा-बबेरू से बुलाई दमकल गाड़ियां
तुरंत ही आग पर काबू के लिए काम शुरू हुआ। लकड़ी में आग फैलने की आशंका के मद्देनजर अतर्रा-बबेरू और आसपास से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गईं।
आसपास घरों में आग को फैलने से रोका
आग को आसपास के घरों में फैलने से रोक लिय...