
यूपी के इन 31 डॉक्टरों से वसूला जाएगा 1-1 करोड़ रुपए जुर्माना, पढ़ें चौंकाने वाली खबर..
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के 31 डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। ये ऐसे डाॅक्टर हैं जो स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई के बाद दोबारा ड्यूटी पर वापस लौटे ही नहीं हैं। इतना ही नहीं इन डाॅक्टरों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इन डाॅक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल्द आरोप पत्र देकर इन सभी 31 डाॅक्टरों से 1-1 करोड़ रुपए जुर्माने की वसूली की जाएगी।
सरकारी छूट का फायदा तो लिया मगर सेवा नहीं
दरअसल, एमबीबीएस चिकित्सकों को 5 साल की सेवा पूरी करने पर एमडी व एमएस जैसे पीजी कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया जाता है। ताकि वे विशेष चिकित्सकों की कमी को पूरा कर सकें। इतना ही नहीं नीट-पीजी प्रवेश में इन डाॅक्टर्स को 30 अंकों का वेटेज भी देते हैं...