
बांदा शहर में छात्र पर हमला-हाकी-डंडों से किया मरणासन्न, भर्ती
समरनीति न्यूज, बांदा : कोचिंग के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। दो छात्र तो वहां से भाग गए। लेकिन तीसरे को सभी ने मिलकर हाकी-डंडों से बुरी तरह पीटा। छात्र के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बांदा शहर के डीएम कालोनी रोड पर स्थित जीआईसी स्कूल के पास की है।
छात्रों के आपसी विवाद में जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार शहर के गायत्री नगर मोहल्ले के रामदेव का बेटा आयुष (17) 12वीं का छात्र है। बताते हैं कि आज वह अपने दोस्त प्राजंल निवासी कालूकुआं के साथ बाइक से जीआईसी स्कूल कोचिंग पढ़ने गया था। बताते हैं कि कोचिंग के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर आयुष और प्रांजल का दूसरे छात्र से विवाद हो गया। बात निपट गई, लेकिन बाद में बाइक से जब वे लोग लौट रहे थे तो रास्ते में द...