Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: fight over parking car on road in Banda

Banda: सड़क पर खड़ी कार को लेकर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी, 6 अस्पताल में..

Banda: सड़क पर खड़ी कार को लेकर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी, 6 अस्पताल में..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: सड़क पर खड़ी कार को हटाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी तक चल गईं। 3 सगे भाइयों समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। बहू की विदाई के समय की घटना जानकारी के अनुसार मटौध थाना क्षेत्र के चिलेहटा गांव के बाबूपाल (35) सोमवार सुबह खेतों की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि पहले से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। https://samarneetinews.com/banda-after-brother-in-law-jija-also-died-in-accident/ सभी ने लाठी-डंडों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर बाबूपाल के बड़े भाई नत्थू और रामदेव व भतीजे राजबहादुर, महेश्वरीदीन बचाने के लिए दौड़े। उनपर भी हमला कर दिया। दूसरे पक्ष से त्रिवेणी गांव के कमलेश भी घायल हुआ...