बांदा प्रीमियर लीग (BPL) में धुआंधार मुकाबला-रनगढ़ यनकर्स ने नवाब टैंक को 7 विकेट से हराया
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा प्रीमियर लीग सीजन 5 (BPL) मैच जारी है। इस मैच में गुरुवार को धुआंधार मुकाबले हुए। पहला मैच पूल-A में नवाब टैंक वेब्स और रनगढ़ यंकर्स टीमों के बीच खेला गया।
इसमें रंनगढ़ यंकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। 15 ओवर के निर्धारित मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी से नवाब टैंक वेब्स की टीम ने 153 रन का लक्ष्य रखा।
शांतनु और वरुण ने खेली शानदार पारी
नवाब टैंक वेव्स के बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने शानदार 115 रन और कप्तान अजय यादव ने दो गेंद में 10 रन बनाए। जवाब में रनगढ़ यंनकर्ष की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।
14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शांतनु चौहान ने शानदार 53 रन की विस्फोटक पारी खेली। वरुण दीक्षित ने शानदार 46 रन की पारी खेली।
मुख्य अतिथि रहे पूर्व बार अध्यक्ष राजेश दुबे
गेंदबाज़ी में धनंजय और अन्नू ने 1-1 विकेट लिय...
