Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Female inspector caught in room with lover

UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा

UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : आगरा में महिला इंस्पेक्टर अपने प्रेमी संग सरकारी आवास में समय बीता रही थीं। तभी प्रेमी की पत्नी अपने परिजनों और बच्चों के साथ वहां पहुंच गई। फिर दोनों की पिटाई की। फजीते हुए और घरों की इज्जत की धज्जियां खूब उड़ीं। खास बात यह है कि प्रेमी भी पुलिस में इंस्पेक्टर है। प्रेमी इंस्पेक्टर की तैनाती मुजफ्फरनगर में बताई जा रही है। घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के आगरा का है। रकाबगंज थाने का मामला, जमकर हुआ हंगामा जानकारी के अनुसार मामला रकाबगंज थाने का है। वहां तैनात एक महिला इंस्पेक्टर का थाना परिसर में ही आवास भी है। वह अकेले रहती हैं। शनिवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे दो महिलाएं और कुछ युवक उनके आवास पहुंचे। गाली-लौज करते हुए सभी सीधा आवास के भीतर घुस गए। ये भी पढ़ें : सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर  बताते हैं कि वहां दोन...