
बिजनौर में हैवान पिता: होली के दिन बेटे की ले ली जान-गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में आज होली के दिन एक पिता हैवान बन गया। घटना बिजनौर की है। शराब पीने से बेटे ने मना किया तो पिता ने बेटे की चाकू से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी। त्यौहार के दिन जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चाकू मारने वाला दरिंदा बाप बेटे को घायल छोड़कर भाग निकला। परिवार के बाकी लोग उसे अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने शराब न पीने के लिए था समझाया
जानकारी के अनुसार, नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में विनोद बाल्मीकि का परिवार रहता है। बताते हैं कि विनोद शराबी किस्म का है। आज उसके बेटे राहुल ने
ये भी पढ़ें: यूपी में दरिंदे भाई ने खेली खून की होली, सगी बहन को घर में घुसकर मार डाला, यह वजह..
उसे समझाया कि शराब पीकर घर से बाहर न जाए। बाहर लोग होली खेलेंगे। ऐसे में झगड़ा हो सकता है। इसी...