Sunday, November 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: father-in-law crossed limits and daughter-in-law committed suicide

UP : ससुर ने लांघी रिश्तों की मर्यादा-बेसुध बहू ने दी जान, पढ़िए पूरी खबर..

UP : ससुर ने लांघी रिश्तों की मर्यादा-बेसुध बहू ने दी जान, पढ़िए पूरी खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक ससुर ने रिश्तों की मर्यादा को ऐसा लांघा, कि परिवार में अनहोनी हो गई। ससुर के अमर्यादित आचरण को बहू बर्दाश्त नहीं कर सकी। महिला ने मौत को गले लगाते हुए जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अतर्रा क्षेत्र में हुई घटना जानकारी के अनुसार बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के फकीरापुरवा के रज्जन की पत्नी अंजू (28) अपने परिवार के साथ रहती हैं। बताते हैं कि कूड़ा फेंकने के विवाद में उनके ससुर ने उनके साथ मारपीट कर दी। ये भी पढ़ें : UP : शादीशुदा प्रेमिका और कुंवारे प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से लापता थे दोनों.. आहत अंजू ने फांसी लगा ली। जेठानी ने शव फंदे पर लटकता देखा तो चीख पड़ी। उधर, मृतका के छोटे भाई चित्रकू...