Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Father and son died in road accident in Banda

बांदा में हादसा, पिता-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

बांदा में हादसा, पिता-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि पिता और बेटे को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इससे मोपेड सवार पिता का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक फतेहपुर के रहने वाले थे। वह एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए बांदा आए थे। मोपेड से घर लौट रहे थे दोनों जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के फूलचंद सोनकर (58) अपने 14 साल के बेटे शिवबाबू के साथ बबेरू से निमंत्रण में शामिल https://samarneetinews.com/breakingnews-in-banda-twopeople-dead-dueto-fire-in-trucks/ होकर मोपेड से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बांदा के कमासिन क्षेत्र के दादौं मार्ग पर दोपहर लगभग 3 बजे ट्रैक्टर ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मार द...