Wednesday, December 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: exploits of sycophants are in news…In Banda sycophants are changing sides

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: विधानसभा चुनाव 2027 से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से बड़ा परिवर्तन हो रहा है। अभी आगे और होगा। माहौल बदल रहा है। बुंदेलखंड खासकर बांदा की राजनीतिक में भी बहुत कुछ बदलेगा। कई नेता पाला बदल सकते हैं। ..जो कभी उनके साथ थे, आज इनके साथ आ रहे नजर बांदा के कुछ बड़े नेता इस बदली हवा को समझ चुके हैं। उन्होंने अपनी चाल-ढाल बदल ली है। वहीं जातीय समीकरणों के सहारे सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले कुछ ऐसे नेता भी हैं जो अब भी 'अति आत्मविश्वास' के शिकार हैं। ये भी पढ़ें: BJP@Banda : चाटुकारों से घिरे जनप्रतिनिधि क्या जिता पाएंगे निकाय चुनाव..? मगर इन नेताओं के इर्द-गिर्द घूमने वाले चमचे शायद होशियारी से काम ले रहे हैं। यही वजह है कि ऐसे लोग दूसरे और नए पालों में नजर आ  रहे हैं। वह भी पूरी दमदारी के साथ। यहां नेताओं से ज्यादा होती हैं चापलूसों की चर्चाएं चमचों का...